बक्सर, अगस्त 11 -- नमन लंदन में कान फिल्म समारोह में शामिल होने गए थे कसियां पंचायत के पूर्व मुखिया भोला राय के पुत्र थे फोटो संख्या-14, कैप्सन- सोमवार को कसियां गांव में साहित्यकार अजीत राय को श्रद्धांजलि देते एसडीएम राकेश कुमार व अन्य। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। साहित्यकार व पत्रकार अजीत राय का शव लंदन से उनके पैतृक गांव प्रखंड के कसियां पहुंचा। सोमवार की सुबह एसडीएम राकेश कुमार के साथ अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। फिर शव यात्रा कसियां से डुमरांव होते हुए बक्सर के मुक्तिधाम पहुंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि अजीत राय प्रतिवर्ष लंदन में आयोजित होने वाले कान फिल्म समारोह में शामिल होने गए थे। जहां पिछले 23 जुलाई को उनका निधन हो गया था। ये कसियां पंचायत के पूर्व मुखिया भोला राय के पुत्र थे। दिवंगत अजीत...