देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता नागरी प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में शोकसभा आयोजित की गई है। इसमें लेखक, कवि, साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल एवं बरहज क्षेत्र के ग्राम भड़सरा निवासी साहित्यकार 108 वर्षीय पं. ज्वाला प्रसाद पाण्डेय अनल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा ज्वाला प्रसाद पाण्डेय अनल कवि, साहित्यकार, अध्यापक और ज्योतिषी के रूप में विख्यात रहे। नागरी प्रचारिणी सभा की कार्य समिति ने तीन वर्ष पूर्व उनके घर जाकर उन्हें नागरी शतायु सम्मान से अलंकृत किया था। उनके निधन से नागरी प्रचारिणी सभा परिवार आहत और दुखी है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें अपने चरण में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह असह्य दुख सहन करने की शक्ति दें। वहीं देश के सुप्रतिष्ठित कवि, कथाकार ज्ञानपीठ से सम्मानित ...