गोरखपुर, जून 17 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर के युवा साहित्यकार और कवि मृत्युंजय उपाध्याय 'नवल को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भोपाल में आयोजित समारोह में मिला। नगर पालिका भोपाल के अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी, चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह, और नव उदय पब्लिकेशन की निदेशक ऋतु अग्रवाल समेत देशभर के कई ख्यातिलब्ध साहित्यकार और रचनाकार उपस्थित रहे। नवल को यह सम्मान उनके 2022 में प्रकाशित लोकप्रिय ग़ज़ल संग्रह 'ख्वाहिशों का जंगल के लिए मिला। नवल की अब तक 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। आकाशवाणी गोरखपुर में आकस्मिक उद्घोषक के रूप में कार्यरत नवल की रचनात्मकता को देश भर के युवा साहित्यकारों के बीच प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी लेखनी समकालीन सामाजिक सरोकारों ...