उत्तरकाशी, अगस्त 29 -- रवांई के सुप्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रवांल्टा को 'श्यामसुंदर नागला स्मृति बालवाटिका बाल साहित्य सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 'बालवाटिका (मासिक) पत्रिका की ओर से आयोजित 26वीं राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। बालवाटिका के संपादक एवं संयोजक डॉ. भैरूं लाल गर्ग ने बताया कि समारोह अक्टूबर 2025 को विनायक विद्यापीठ,भूणास, भीलवाड़ा(राजस्थान) में आयोजित होगा, जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के बाल साहित्यकार शिरकत करेंगे। दो दिवसीय इस समारोह में 'भारतीय ज्ञान परंपरा और हमारा दायित्व केन्द्रीय विषयक तीन चर्चा सत्रों के अलावा बाल काव्यगोष्ठी भी सम्पन्न होगी। महावीर रवांल्टा अब तक विभिन्न विधाओं की 44 पुस्तकों का सृजन कर चुके हैं। देशभर की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्...