गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। नेपाल में आयोजित चर्मण्वती साहित्य सम्मेलन व अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी में गाजियाबाद की गोष्ठी में उत्कृष्ट काव्य पाठ के लिए भारत के नागेंद्र त्रिपाठी को नेपाल भारत मैत्री सम्मान से नवाजा गया है। सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीयता संरक्षण अभियान नेपाल और भारत की बुलंदी अंतरराष्ट्रीय संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सम्मेलन में भारत तथा नेपाल के कवियों, लेखकों, साहित्यकारों, कलाकारों व समाजसेवियों ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश तीर्थराज भट्ट ने कहा कि भारत तथा नेपाल सदियों से एक दूसरे के मित्र रहे हैं यह मित्रता भविष्य में भी कायम रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...