सीवान, मई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक, हिन्दी-भोजपुरी के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार, दर्जनों पुस्तक के लेखक, कई पत्र-पत्रिकाओं के संपादक डॉ. तैयब हुसैन पीड़ित के असामयिक निधन से शिक्षा व साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत डॉ. पीड़ित तेरह वर्षों तक भोजपुरी विकास मंडल के सचिव रहे। उन्होंने कई सांस्कृतिक व साहित्यिक संगठनों के विभिन्न पदों को सुशोभित किया। कई राज्य सरकार व साहित्यिक संगठनों ने उनके लेखकीय योगदानों के लिए सम्मानित किया। उनकी स्मृति में जनवादी लेखक संघ सीवान ने एक शोक प्रस्ताव पास कर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. तैयब हुसैन पीड़ित का जन्म सारण जिला के अवतार नगर स्थित मिर्जापुर बसंत में एक साधारण गरीब परिवार में हुआ था। अपनी म...