हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी। दिवंगत साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनील अग्रवाल की स्मृति में आयोजित एक साहित्यिक गोष्ठी में उनके काव्य संग्रह का लोकार्पण किया गया। बीते वर्ष हृदयाघात से डॉ. अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया था। चन्दौसी के एसएम कॉलेज में हिंदी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त डॉ. अग्रवाल ने जीवनपर्यंत साहित्य-सृजन किया। अब उनके परिजन उनकी अप्रकाशित रचनाओं को प्रकाशित करा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला ने डॉ. सुनील अग्रवाल के साहित्यिक अवदान को उत्तराखंड ही नहीं, समग्र हिंदी साहित्य जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया। फोटो- साहित्यकार अग्रवाल के काव्य संग्रह का विमोचन पूर्व मेयर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...