गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले के साहित्यकार व व्यंग्यकार डॉ. राजीव भारद्वाज को नेपाल के राजधानी काठमांडू में साहित्य, समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सार्क प्राइड अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 24 अगस्त को काठमांडू स्थित येलो पगोडा होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। उक्त संबंध में डॉ. राजीव ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) परमानंद झा करेंगे। वहीं नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि धरा धाम इंटरनेशनल, देवांगरी उत्थान फाउंडेशन, बुद्धिस्ट वर्ल्ड पीस फाउंडेशन और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समार...