मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेन्द्र मधुकर को नागार्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दी सेवी सम्मान एवं पुरस्कार योजना 2023-24 के तहत डॉ. मधुकर का चयन हुआ है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निदेशक एसएम परवेज आलम ने इस संबंध में पत्र लिखा है। 23 अगस्त को सीएम इस सम्मान से उन्हें सम्मानित करेंगे। डॉ. मधुकर अनवरत साहित्य साधना कर रहे हैं। उनकी कई प्रमुख प्रकाशित कृतियां हैं, जिनमें लोपामुद्रा, 'दमयन्ती और भी, 'बरहम बाबा की गाछी, 'कस्मै देवाय, 'त्र्यंबकम यजामहे, वसंतसेना, नटखेला उर्फ बन्ना गोसाईं समेत दर्जनों पुस्तकें, उपन्यास आदि शामिल हैं। उनके साहित्यिक अवदान के लिए उन्हें उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान के 'महात्मा गांधी सम्मान सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। नागार्जु...