बलिया, दिसम्बर 17 -- बैरिया। साहित्यकार आचार्य केशव प्रसाद सिंह पुण्यतिथि पर मंगलवार को संत नरहरि बाबा धाम में श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उपस्थित लोगों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल की छात्राओं ने शिव तांडव व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य सिंह ने ग्रामीण इलाके के आम लोगों से जुड़ी समस्याओं व उसके समाधान पर अपनी कलम चलाई है। कहा कि आचार्य ऐसी मार्मिक कविताओं की रचना की है, जो सामाजिक परिवेश में घुली मिली और खांटी देशी मिट्टी में सनी हुई प्रतीत होती है। आचार्य के पौत्र प्रदीप कुमार सिंह मुखिया ने आचार्य पर रचित अपनी कविता की पंक्तियों को पढ़कर तालियां बटोरी। इस दौरान आयोजित निःशुल्क स...