गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जनपद के जाने माने कवि, लेखक ओबैदुर्रहमान गेहुंआं सागरी (81 वर्ष) का 28 जुलाई की रात 10:37 बजे निधन हो गया। उनके निधन पर कला व साहित्य प्रेमियों ने दुख प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। यह जानकारी उनके सुपुत्र फिल्म लेखक अबैदुर्रहमान 'बाबू भाई ने दी। संतकबीर पुरम (फुलवरिया) निवासी ओबैदुर्रहमान मूलत: गेहुंआं सागर (बड़गों) के रहने वाले थे। इन्होंने हिंदी-भोजपुरी गीत, बच्चों के लिए कविता, गजल, कहानी, उपन्यास आदि का लेखन कर साहित्य को समृद्ध किया। इनमें 'गीत मेरे आवाज तुम्हारी हिंदी-भोजपुरी गीत, पनिहारी, पनघट, गीतकलश, बोले बालम चिरई भोजपुरी गीत, भटकती किरन उपन्यास, तितली, गुड़िया रानी, गुड़िया गुड्डा, हरसिंगार के फूल, रजनीगंधा बच्चों के लिए कविता, खिसकती जमीन गीत, नन्हे गुलाब, नन्हे सिपाही बाल ग...