बागेश्वर, मई 6 -- न्याय यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को गरुड़ पहुंचे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय साहित्यकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संकट के समय ही साहित्यकारों ने देश को दिशा देने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट की पुस्तक मैं फिर आऊंगा का भी विमोचन किया। यहां एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थानीय साहित्यकारों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साहित्यकार ही समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने साहित्यकार मोहन जोशी, हरीश जोशी, सुरेंद्र वर्मा, जीवन सिंह दोसाद, चंद्रशेखर बड़सीला, ओमप्रकाश फुलारा, भुवन कैड़ा, प्रेमा भट्ट, आशा बुटौला, आशा जोशी, निर्मला गोस्वामी के अलावा खिलाड़ी कृतिका बोरा, हिमानी परिहार, भुवन बोरा, सुंदर नेगी ...