अररिया, दिसम्बर 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में भारत के दो महान क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां की शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सज्जनों के द्वारा दोनों महान क्रांतिकारी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। उसके बाद हरि नंदन मेहता, सुरेंद्र प्रसाद मंडल,विनोद कुमार तिवारी, सुनील दास,अरविंद ठाकुर, हसमत सिद्दीकी, इंजमाम और सभाध्यक्ष हेमंत यादव ने दोनों महान क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वक्ताओं ने बताया कि पं. राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां दोनों का जन्म उत्तर प्...