रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। जिला स्कूल मैदान में चल रहे पुस्तक मेले में बुधवार को युवा लेखक देवेश के दो उपन्यासों का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार महादेव टोप्पो ने संयुक्त रूप से औपन्यासिक कृतियों 'ब्लैक प्रिंस' और 'अनोखा बंधन' का विमोचन किया। आरयू हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जेबी पांडेय और वरिष्ठ लेखक अशोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे। पुस्तकों के प्रति घटते रुझान पर चिंता कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वाध्याय पर विचार साझा किए। वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोगों का झुकाव मोबाइल फोन की ओर बढ़ा है और लोग सीरियल व फिल्मों की दुनिया में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि मेले में रोचक कहानियों और महिलाओं के विषयों पर केंद्रित बेहतरीन पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन...