मुरादाबाद, जनवरी 4 -- मुरादाबाद। जैमिनी साहित्य फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को गीत-संगीत की महफिल के बीच साहित्य की दशा सुधारने और दिशा बदलने के उपायों पर चर्चा हुई। इस दौरान शहर के साहित्यकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। डॉ. जैमिनी जयंती के अवसर पर महानगर के मानसरोवर पैराडाइज में स्व. डॉ विश्व अवतार जैमिनी के लिखित गीतों को कवि-कवियत्रियों एवं संगीतकारों ने आवाज दी। 'एक शाम डॉ. जैमिनी के गीतों के नाम' बेहद रोमांचक कार्यक्रम बन पड़ा। मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल ने बुद्धिजीवी वर्ग से साहित्य के संवर्धन के लिए प्रयासरत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि साहित्य को ह्रदय में बसाकर और बचाकर रखें। कहा कि मुरादाबाद नगर निगम साहित्य के उन्नयन के प्रति संकल्पबद्ध है। डॉ. विश्व अवतार जैमिनी प्रेरणा न्यास की संस्थापिका आशा जैमिनी ...