मुंगेर, जुलाई 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर की ओर से स्थानीय पूर्व रेलवे नेशनल संस्थान (रेलवे सिनेमा) सभागार में एक दिवसीय अन्तर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 का सेमी फाइनल प्रतियोगिता रविवार को समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोतिगता में मालदा, हावड़ा, लिलुआ और कंचड़ापाड़ा के करीब 100 कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। इसमें मालदा के 12, हावड़ा के 34, लिलुआ के 23 और कंचड़ापाड़ा 31 कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल, डिप्टी निर्माण सौरव कुमार, डिप्टी सीपीओ बीके रॉय, डब्लूएम प्रोडक्शन आरबी भूषण, एडब्लूओ अजय कुमार साह सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन विजय कुमार गुप्त ने किया। वहीं निर्णायक की भूमिका म...