अमरोहा, मई 26 -- भाजपा के संयोजन में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर नगर में मंडी धनौरा मार्ग स्थित एक होटल में पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को साहस, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने रानी अहिल्याबाई होल्कर को प्रशासनिक प्रतिभा और आध्यात्मिक ज्ञान का दुर्लभ संयोजन बताया। कहा कि वह भगवान शिव की परम उपासक थीं। उन्होंने देश के ज्योर्तिलिंगो का जीर्णोद्धार कराया। साथ ही जनसेवा और महिला सशक्तीकरण के लिए भी काम किया। सभी से उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्तर पर महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानका...