गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता भारत-पाक युद्ध 1971 में ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त मेजर जनरल शिव कुमार जसवाल, ब्रिगेडियर गोविंद मिश्र, ब्रिगेडियर केबीपी सिंह एवं कर्नल आरएन मिश्र ने राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। जब भारतीय सेना के शौर्य, साहस और रणनीतिक कौशल के सामने पाकिस्तान को पराजय स्वीकार करनी पड़ी और बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में भारतीय सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय दि...