रुडकी, मार्च 10 -- चमनलाल महाविद्यालय में तीन दिन से चल रही संगोष्ठी सोमवार को राष्ट्र निर्माण में एनसीसी युवाओं की भूमिका विषय के साथ संपन्न हो गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक प्रो. आनंद सिंह उनियाल, प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल अमन कुमार सिंह आदि ने किया। कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने एनसीसी में संचालित होने वाली गतिविधियों, प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियों खेलकूद आदि के विषय में गहनता से जानकारी दी। बताया कि एनसीसी में दिए जाने वाला सैन्य प्रशिक्षण एक तरफ युवाओं को साहस, निडरता और रोमांच से भर देता है वहीं एनसीसी में सामान्य विषय के अंतर्गत दी जाने वाली सामाजिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण से प्राप्त मानवीय गुण चरित्र, अनुशासन, ने...