संभल, मई 29 -- हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में बुधवार को वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने सावरकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर नमन किया। साथ वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। हिंदू जागृति मंच के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मोहल्ला दुर्गा कालोनी स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता यादव के आवास पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर सावरकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि वीर सावरकर का जीवन और विचारधारा आज भी भारतीय राजनीति और समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उनके योगदान को विभिन्न दृष्टिकोणों से मूल्यांकन किया जाता है। वीर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन क्रांतिकारी नायकों में से एक हैं। जिनकी जीवन गा...