मुजफ्फर नगर, मार्च 16 -- शुक्रवार को भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर हुए कार हादसे मे सीकरी निवासी दो युवको की जिन्दा जलकर मौत हो गयी थी। इसी दौरान एक राहगीर द्वारा एक युवक को आग का गोला बनी कार से बाहर निकाल लिया गया था।जिससे युवक संजीत की जान बच गयी। फरिश्ता बने योगेन्द्र गुर्जर की चहुओर प्रशंसा हो रही है। ग्रामीणों ने योगेन्द्र को सम्मानित किये जाने की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी भाजपा मंडल महामंत्री योगेश गुर्जर ने जानकारी देकर बताया की शुक्रवार को उनका भाई योगेन्द्र क्षेत्र के गांव मीरांवाला मे हुई एक रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार से कार द्वारा वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह िसकरी राजबाहे के पास पहुंचा तो उसने सड़क किनारे गहराई मे पड़ी कार मे आग लगे देखा तो तुरंत ही उधर दौड़ा और किसी प्रकार कार की पिछली सीट से...