बागेश्वर, दिसम्बर 6 -- मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर जनपद में पर्यटन, प्राकृतिक संसाधन व कृषि आधारित गतिविधियों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन विभाग से साहसिक पर्यटन के नए स्थलों की पहचान करने को कहा। विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण तथा हेली सेवाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय आय में वृद्धि होगी। यह बात उन्होंने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही। लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि एवं उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। निर्देश दिए कि केंद्र ए...