अल्मोड़ा, जून 22 -- रानीखेत, संवाददाता। छावनी परिषद की ओर से आयोजित रानीखेत वीक: कला से उत्सव तक कार्यक्रम का समापन हो गया है। रविवार को ट्रेकिंग और साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। रानीखेत माउंटरिंग एंड आउटडोर क्लब के सहयोग से यहां मेजर श्यामल सिन्हा पार्क में तमाम साहसिक गतिविधियां हुई। भालू डैम तक नेचर वॉक का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर छावनी परिषद के सीईओ कुनाल रोहिला ने कहा कि सांस्कृतिक, शैक्षिक और साहसिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने तथा प्रकृति पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पांच दिनी कार्यक्रम का आयेाजन किया गया था। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रही। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए नेचर वॉक और दैनिक जीवन में शारीरिक और मानसिक विकास के लि...