गया, जनवरी 10 -- फतेहपुर प्रखंड के गुरपा जंगल में बसे आदिवासी टोला गिद्धनी में शनिवार को समाज में शिक्षा, एकता और सामाजिक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से आदिवासी समाज के तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, मुखिया सारिका कुमारी व समाजसेवी रंजीत साव ने धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर आदिवासी समाज के महिलाओं व पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इनके कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा। इसके साथ ही आदिवासी समाज के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इससे बच्चों में उत्साह और सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में समाज के...