शामली, दिसम्बर 25 -- गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों व माता गुजरी जी का शहीदी दिवस 21-27 दिसम्बर तक मनाया जायेगा।। इससे पहले 21 दिसम्बर को दो टैक्टर ट्राली मंें सैक्डों ग्रामीण शहीदी दिवस के मौके पर सेवा व लंगर हेतू पंजाब के सिरहंद के लिये रवाना हुये। सुंदनगर में सजे दीवान हाल में ज्ञानी गुरूलाल सिंह गुरु की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। आलमबाग के गुरुद्वारा सुंदरनगर में 25 और 26 दिसंबर को दीवान सजेगा। गुरुद्वारा के अध्यक्ष गुरूबाज सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को गुरुद्वारे में विशेष गुरुमत समागम होगा।खोडसमा में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। 21 दिसम्बर को बडे सहजादों को याद किया गया और वही 28 दिसम्बर को छोटे सहजादों को याद कर शहीदी दिवस मनाया जायेगा। इस मौके पर सुन्दरनगर के कोंथलपुर के सैक्डों ग्रामीण लंगर की व्यवस्था करने व पंजाब के सिरहंद...