आगरा, नवम्बर 18 -- साहलगों के सीजन में को देखते हुए रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्री गंतव्य की ओर जाने के लिए बसों का इंतजार करते देखे जा सकते हैं। उन्हें घंटों इंतजार के बाद निगम की बसें मिल रहे हैं। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इन दिनों साहलगों का सीजन चल रहा है। इसके चलते सड़क यातायात मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा है तो वहीं दूसरी ओर निगम की बसों में यात्रा करने वाली सवारियों की भीड़ भी बढ़ी है। लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए निगम की बसों में यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह 9:30 बजे नोएडा, मथुरा, बरेली मार्ग पर बसें न मिलने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कफी देर रोडवेज की बसों का इंतजार करने के बाद उन्हें बसें मिल सकी। ...