आगरा, नवम्बर 25 -- इन दिनों चारों ओर सहालगों की धूम मची हुई है। यही वजह है कि मंगलवार को रोडवेज बसों का भी टोटा दिखाई दिया। आगरा, मथुरा, दिल्ली मार्ग पर बसें न मिलने से यात्री परेशान दिखाई दिए। उन्हें घंटों को बसों का इंतजार करना पड़ा। बस आने पर उसमें सीट घेरने को लेकर भी मारामारी दिखाई दी। वहीं जाम की स्थिति से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही बसों का टोटा दिखाई दिया। इसके पीछे कारण चालकों कमी है। आगरा, मथुरा, दिल्ली मार्ग पर बसें न मिलने से यात्री परेशान दिखाई दिए। उन्हें घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। सहालगों के चलते भीड़ अधिक होने के कारण बसों में मारामारी रही। जैसी ही बस स्टैंड पर कोई बस आती उसमें सीट घेरने को लेकर यात्री चढ़ने के लिए मारामारी करते देखे गए। कासगंज-सोरों मार्ग भी दिन भर जाम से...