हापुड़, जुलाई 26 -- गढ़ कोतवाली परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला राखी चौहान के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रारंभिक आरोपों के विपरीत अब पीड़िता अपने बयानों से पलट गई है और पुलिस को दिए पत्र में उसने स्वीकार किया है कि लेखपाल के धक्का देने से उसका गर्भपात नहीं हुआ था। शुक्रवार रात करीब तीन घंटे तक कोतवाली में पुलिस प्रशासन, महिला और उसके परिजनों के बीच बातचीत का दौर चला। जिसमें सीओ वरूण मिश्रा, तहसीलदार राहुल सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, लेखपाल मौजूद रहे। इस दौरान महिला ने बताया कि उसने वकील की सलाह पर आत्मदाह जैसा कदम उठाने की कोशिश की थी। मामले में अब तक लेखपाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। सीओ वरूण मिश्रा न कहा कि यदि किसी ने महिला को गलत सलाह देकर कानून हाथ में लेने के लिए उकसाया है, तो उसके खिलाफ भी विधिक...