नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- साहब...मेरी पत्नी के एक युवक से अवैध संबंध हैं। आशंका जताई कि पत्नी उस युवक के साथ मिलकर उसकी हत्या करा सकती है। युवक ने बताया है कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। यूपी के मुरादाबाद में एक युवक ने इस संबंध में एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ केस जर्द कर कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उसके जानमाल की रक्षा हो सके। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी 16 जुलाई 2016 को हुई थी। उसके दो बेटियां भी हैं। युवक के अनुसार उसकी पत्नी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राम गंगा विहार में पीछे डेढ़ साल से एक कंपनी में एजेंट के रूप में काम करती है। वहीं पर एक युवक भी काम करता है। आरोप लगाया कि युवक से उसकी पत्नी के अवैध संबंध ह...