कौशाम्बी, जून 9 -- पिपरी थाने के सेंवढा गांव की महिला को शराब व्यापारी बकाया रुपया की मांग कर रहा है। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। सेंवढ़ा गांव की सुमन ने बताया कि उसके पति राजू की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। सुमन के मुताबिक गांव की अवैध कच्ची शराब बनाने वाली एक महिला ने उसके पति के ऊपर 17 हजार रुपये की उधार शराब पीने का पैसा निकाला है। आरोप है कि उसने स्टाम्प पर ब्याज समेत 30 हजार रुपये उधार लेने का फर्जी हस्ताक्षर करा लिया है। गुरुवार को उसका बेटा पैसों की मांग करते हुए उसके घर में ताला बंद करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज कर हाथ पकड़ कर बाहर कर दिया। पड़ोसियों के समझाने पर वह जबरन पैसों की वसूली करने की धमकी देते हुए चला गया। आरोप...