मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम को रवाना किया गया है। एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने चील्ह थाना व नगर मजिस्ट्रेट ने विंध्याचल थाने में फरियादियों की फरियाद सुनी। जमालपुर थाने में पहुंचे चंदौली के चितौड़ी गांव के राजेश कुमार मौर्य ने पत्र देकर बताया कि जमालपुर के डवक गांव में जमीन है। साहब भूमि पर मनबढ़ों ने अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया है। मामले की जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। अधिकारियों ने शिकायत सुन तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं लालगंज थाने पर कुल छह मामले आए। इसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण करा ...