फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। साहब 25 किलोमीटर दूर से आये हैं। खाद दिलवा दीजिए। सुबह से लाइन लगाये हैं मगर खाद नही मिल रही है। बुधवार को जब प्रशिक्षु आईएएस मक्का के केंद्र और इफ्को केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो किसानों ने उनसे गुहार लगायी। किसानों का कहना था कि एक एक बोरी खाद के लिए तरसना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद जिला कृषि अधिकारी ने जब कई किसानों से कागजात मांगे तो इस पर किसान कागजात नही उपलब्ध करा सके। जनपद में खाद की गंभीर समस्या बनी हुयी है।हालांकि कृ़षि और सहकारिता विभाग का दावा है कि खाद की कोई कमी नही है। सातनपुर मंडी स्थित केंद्र पर खाद के लिए सुबह से ही किसान लाइन में लग गए थे। इसमें दूर दराज के किसान भी थे। दोपहर बाद जब प्रशिक्षु आईएएस यहां पहुंचे तो वितरण शुरू हो सका। विजिट को आए प्रशिक्षु अधिकारियो...