महाराजगंज, सितम्बर 21 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान आए कुल 104 मामलों में से मौके पर 23 मामलों का निस्तारण किया गया। निचलौल के महाशय मोहल्ला की सीमा देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति को बहला-फुसलाकर एक नेपाली नागरिक ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया है। प्रमाण देते हुए महिला का आरोप है कि नेपाली नागरिक भारतीय क्षेत्र में भूमि खरीद नहीं कर सकता है। उसने इस मामले की जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी बिहारीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि नारायणी नहर के समीप सिंचाई विभाग के आराजी संख्या 2885 जो सिंचाई विभाग के नाम से दर्ज है और तकरीबन दो एकड़ भूमि है। उस पर विभाग ने ...