गोरखपुर, जून 7 -- जैतपुर,हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा बेतउवा उर्फ चनऊ के ग्राम प्रधान उमेश निषाद ने उपायुक्त (श्रम रोजगार) को पत्र देकर ग्राम पंचायत में बिना प्रधान की सहमति से रोजगार सेवक द्वारा मनमानी करने और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इस मामले में उपायुक्त ने बीडीओ को जांच करके कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। उपायुक्त (श्रम रोजगार) को दिए पत्र में प्रधान उमेश निषाद ने कहा है कि हमारे ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक अमरजीत ने मनरेगा में कार्य के दौरान 44 से अधिक मजदूर होने के उपरान्त महिला मेट द्वारा हाजरी न लगाकर रोजगार सेवक द्वारा स्वयं गलत एवं मनमानी तरीके से हाजरी लगायी जा रही है। साथ ही ग्राम प्रधान का लेवर डिमाण्ड पर हस्ताक्षर न होते हुये भी रोजगार सेवक की ओर से मस्टरोल जारी करा लिया गया है तथा बिन...