सीतापुर, नवम्बर 8 -- रामपुर मथुरा/ बहादुरगंज। सात वर्ष से मुकदमा लड़ रहे एक फरियादी की आपबीती सुनने के बाद जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर का पारा चढ़ गया। उन्होंने एसडीएम को कड़े निर्देश दिये। वह रामपुर थाना परिसर में परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। जिलाधिकारी की कार्यशैली के बारे में सुन काफी संख्या में फरियादी आये और उन्होंने अपनी परेशानियों को डीएम के साथ साझा किया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसे देखते हुये पुलिस प्रशासन ने लाइन लगवाई। अपनी समस्याओं के समाधान की आस लिये फरियादी एक बार जिलाधिकारी से मिलने को आतुर दिखे। शनिवार दोपहर 12.30 बजे जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर थाने पर पहुंचे। जहां कस्बा निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि 2018 में ...