देहरादून, जुलाई 8 -- देहरादून में विवाहित बेटी से प्रताड़ित 70 वर्षीय दिव्यांग महिला न्याय की गुहार लगाने जिलाधिकारी की जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने बताया कि शादीशुदा बेटी का अपना मकान है फिर भी वह घर पर कब्जा कर बैठी है और हिस्सा मांग रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिलाधिकारी न्याय को बजुर्ग महिला को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।डीएम जनसुनवाई पहुंची महिला जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता ऋषिपर्णा सभागार कलक्ट्रेट में जनसुनवाई में 125 शिकायतें आईं। नितिन हेमदान ने भूमि प्रकरण को लेकर डीएम ने सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को अपील योजित किए जाने और कानूनी सलाह उपलब्ध कराने के लिए पत्र प्रेषित किया। सिमलासग्रांट निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग किसान प्रीतम सिंह ने बतया कि न्यायालय में समझौते के बाद भी विरोधी भूमि पर कब्जा कर रहा है।डीएम ने मांगी र...