कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जनता दर्शन में मंगलवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चकित कर दिया। बहन के साथ जिलाधिकारी के पास पहुंचे बिल्हौर के छतरपुर गांव निवासी शख्स ने भांजे पर ही जमीन हड़पने का आरोप लगाया। बताया कि जमीन अपने नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाने के नाम पर भांजे ने धोखाधड़ी कर ली। डीएम ने एसडीएम बिल्हौर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता शंभू दयाल का निधन हो चुका है। वे अपने पिता की जमीन अपने नाम दर्ज कराना चाहते थे। इसलिए भांजे राज सिंह के साथ तहसील गए थे। विरासत की प्रक्रिया समझाने के नाम पर उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए। बाद में उन्हें दानपत्र में बदल दिया गया। जिस तारीख का दानपत्र तैयार दिखाया गया है, उस समय भूमि अमित कुमार के नाम खतौनी में दर्ज ही नहीं ...