शामली, जून 13 -- साहब, मेरी बेटी प्रेमी संग मिलकर राजा रघुवंशी की तरह दामाद की हत्या करा सकती है। एक विवाहिता बेटी की मां ही इस तरह के आरोप लेकर पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस भी चौक गई। मां ने अपनी 12 साल की विवाहिता बेटी पर प्रेमी संग मिलकर दामाद की हत्या कराने की तहरीर पुलिस को दी। मां का कहना था कि शादी के 12 साल बाद बेटी प्रेमी संग फरार हो गई थी। महिला की मां का आरोप है कि अब वापस लौटी तो सोनम राजा रघुवंशी कांड की तरह अपने पति की हत्या करा सकती है। दूसरी ओर पति ने भी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को पाबंद किया है। चौंसाना चौकी क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी राशिदा पत्नी शकील का पड़ोस के युवक से साथ शादी के 12 साल बाद प्रेम हो गया। विवाहित के पति ने ससुरालियों को पत्नी की करतूत के बा...