बलिया, जून 16 -- प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के कई मामले देश में सामने आ चुके हैं। जिले में भी कुछ दिन पहले एक महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर सेना से रिटायर अपने पति की हत्या करा दी थी। इसी तरह के एक मामले में भयभीत युवक सोमवार को एसपी ओमवीर सिंह के यहां पहुंचा और अपनी पत्नी से खुद को बचाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने उसे हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पत्नी का किसी और युवक से प्रेम संबंध है। बताया कि पिछले कई दिनों से मेरी पत्नी मुझे भोजन में नशीली दवा डालकर खिला देती थी। रात में मेरे सो जाने के बाद वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए निकल जाती थी। युवक के अनुसार, दो-चार दिन पहले उसे घर से निकलते समय मेरी बहन ने देख लिया। पकड़े जाने पर विवाद हो गया। इसक...