देवरिया, अगस्त 21 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत कार्यालय से सटे भटनी डाकघर में बिजली रहने पर ही काम काज हो पा रहा हैं। कुछ दिन पहले आफिस के साफ्टवेयर अपडेट होने के चलते काम काज नहीं हो पा रहा था। इन्वर्टर की बैट्री खराब होने से अब समस्या खड़ी हो गई है। नगर स्थित उपडाकघर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हर दिन स्पीड पोस्ट, एफडी तथा बचत खाते से जमा निकासी के लिए ग्राहक आते हैं। यहां डाकघर बुजुर्ग महिला तथा पुरुष आए दिन अपने खाते से पैसा निकालने पहुंचते हैं। जमा निकासी के दौरान ही अचानक बिजली चले जाने के बाद कर्मचारियों तथा ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर पहुंचने वाले लोगों का आरोप है कि पहले लगातार दस दिनों तक साफ्टवेयर अपडेट में आयी परेशानी के कारण पूरी तरह से काम काम ठप रहा। साफ्टवेयर की समस्या दू...