महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गांव के ही एक युवक से बातचीत करना युवती के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। युवती की शादी कहीं और तय होने के बाद खफा प्रेमी युवती के मंगेतर को फोन कर अश्लील आरोप लगा रहा है। नंबर ब्लाक करने के बाद दूसरे नंबर से फोन कर युवती के परिजनों व उसके होने वाले ससुराल में फोन कर रहा है। इस घटना से आहत युवती की मां श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष के पास फरियाद लेकर पहुंची कि उसकी बेटी की शादी को टूटने से बचा लिजिए। श्यामदेउरवा पुलिस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवक व युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों में बातचीत होती रहती थी। इसी बीच युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दिया। इसके बाद युवक लगातार परेशान कर रहा है। युवती का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। दहशत के साये में वह जी रही है। य...