लखनऊ, अक्टूबर 11 -- मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंची 65 वर्षीय वृद्धा बेटे की करतूत बताते बताते फफक कर रोने लगी। इंस्पेक्टर को बताया कि उसका बेटा नशे में रोज पीटता है। शुक्रवार रात में भी मारा पीटा। इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। शाम को बेटा फिर नशे की हालत में मिला। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अतरौली में रहने वाली वृद्धा का एकलौते बेटे की नशे की आदत के चलते बहू डेढ़ साल पहले चार बच्चों को छोड़कर चली गई। वृद्धा ही चारों पोतों की सेवा करती है। बेटा अक्सर नशे की हालत में आकर मारपीट करता है। वृद्धा ने पुलिस से बताया कि रात के समय बेटा नशे की हालत में आया और गालियां दे रहा था। उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर ने तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया। शाम को आरोपी बेटे को प...