महोबा, अप्रैल 10 -- मेरठ के बहुचर्चित मुस्कान और साहिल केस की तरह ही दूसरे जिलों से भी मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ हत्याकांड के बाद से ही पत्नियों से प्रताड़ित पति पुलिस के पास शिकायतें लेकर पहुंचे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के महोबा से भी सामने आया है। यहां पत्नी से परेशान संविदा कर्मी पति ने पुलिस से जान माल की गुहार लगाई है। पति को अंदेशा है की पत्नी उसकी हत्या कर उसके शव को ड्रम में रखने की साजिश रच रही है। युवक ने पत्नी पर दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का भी आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने डायल 112 को बुलाकर घर पर छापा मरवाया था तो बीवी के साथ एक व्यक्ति भी मिला था। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। महोबा जिले में एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में संविदा ...