लखनऊ, मई 27 -- नागरिक सुविधा दिवस में पहुंची इंदिरा नगर की मृदुला ने जिलाधिकारी, एलडीए सचिव तथा नगर आयुक्त को सुनाई अपनी पीड़ा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंदिरा नगर के सेक्टर ए के मकान नंबर 1296 की मृदुला ने मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी से अपने मकान को बचाने की गुहार लगाई। स्मार्ट सिटी में लगे नागरिक सुविधा दिवस में पहुंची मृदुला ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त गौरव कुमार तथा एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव को अपनी पीड़ा सुनाई। उन्होंने बताया कि बगल में बिल्डर बिल्डिंग बना रहा है, उसने उनके मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बिल्डिंग की नींव में पानी भर दिया गया है, दीवार तोड़ दी गई है। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डीएम ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। नागरिक सुविधा दिवस में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे...