कन्नौज, दिसम्बर 24 -- कन्नौज। जमीनी विवाद में देवरों ने पेट्रोल डालकर महिला को जलाने का प्रयास कियाl जैसे तैसे जान बचाकर महिला कोतवाली पहुंची और मदद की गुहार लगाई है l पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दीl सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरापुर निवासी शहनाज पत्नी अकरम मंगलवार देर शाम कोतवाली पहुंची और पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका पति ड्यूटी पर गया थाl वह घर पर अकेली थी इसी शाम वह अपनी जगह पर बकरी बांध रही थीl तभी उसके देवर वहां पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर इन लोगों ने शहनाज के साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए l उसके बाद आरोपितो ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया l चीख पुकार सुन गांव के लोग जमा हो गएl लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकलेl पीड़िता ने आरोपितो...