बागपत, अक्टूबर 14 -- बागपत शहर में मिष्ठान की दुकान चलाने वाले हलवाई ने दूध चोरी होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि सुबह के समय रोजाना उसकी दुकान से दो कैरेट दूध चोरी हो रहा है। सीसीटीवी कैमरों में भी दूध चोरी करता युवक दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने चोर को पकड़ते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हलवाई ललित कुमार ने बताया कि उसकी शहर के होली चौक के पास मिष्ठान की दुकान है। बताया कि दुकान पर रोजाना सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक कंपनी की दूध की गाड़ी है। कंपनी के कर्मचारी प्रतिदिन पांच से छह कैरेट दूध उसकी दुकान पर रखकर चले जाते है। बताया कि पिछले दो दिनों से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के सामने से दूध की दो कैरेट चोरी की जा रही है। जिससे उसे रोजाना हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। बताया कि दुकान प...