अलीगढ़, जुलाई 5 -- लोधा, संवाददाता। शुक्रवार को रोरावर थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक नवविवाहित युवती को उसके ससुरालीजन थाने लेकर पहुंचे और बोले सहाब हमें बचाओ, हमारी बहू बेटे को मारने की धमकी दे रही है, और अपने प्रेमी के रहने की बात कह रही है। बताते चलें कि गत 22 जून को अलहदादपुर नीवरी निवासी एक महिला ने अपनी बेटी का निकाह जीवनगढ़ निवासी एक युवक से किया था, निकाह की सभी रस्में ठीक तरीके से हुईं। दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल था, शब्बो ने ससुराल पहुंचते ही अपने तेवर दिखाए और पति से संबंध बनाने पर मुस्कान और सोनम जैसी घटना होने का जिक्र कर दिया। घबराए युवक ने पूरी जानकारी परिजनों की दी तो उन्होंने शब्बो की माँ को घर बुला लिया। जब शब्बो नहीं मानी तो दोनों ही पक्ष उसे लेकर रोरावर थाने आ गए। पूरी जानकारी थाने में दी, जब कोत...