हरदोई, जुलाई 19 -- हरदोई, संवाददाता। पिहानी ब्लॉक क्षेत्र में गौरिया से अब्दुल्ला नगर तक जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत राहगीरों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। करीब तीन किमी लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इससे आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है। अजय, विनय, कमल, अंकित, सुधीर आदि ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क अब्दुल्ला नगर, चांदपुर, कोरीगंवा, बरी, ककरैया, लालापुरवा, जोगियापुर, इंतियाजपुरवा, सरेह्नजू और फुलहा जैसे कई गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग से हर दिन सैकड़ों लोग और छात्र-छात्राएं गुजरते हैं, लेकिन सड़क की खस्ताहाल हालत ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब्दुल्ला नगर स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को इसी मार्ग से रोजाना आना-जाना पड़ता है। छात्रों प्रिंस अवस्थी, नैंसी, राहत शुक्ला, आन्या और ...