प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उरवा ब्लॉक से डीएम के पास पहुंचे दिव्यांग संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को एक ट्राइसाइकिल की गुहार लगाई। जिस उपकरण के लिए दिव्यांग महीनों से भटक रहा था, उसे कभी इस टेबल तो कभी उस कार्यालय जाना पड़ता था, वो उपकरण उसे मिनटों में मिल गया। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के कार्यालय में एक दिव्यांग पहुंचा। दिव्यांग ने रो-रोकर गुहार लगाई कि चलने में बहुत मुश्किल होती है। एक ट्राइसाइकिल दिलवा दें तो बहुत मेहरबानी होगी। डीएम ने ईडीएम अफसार अहमद से समस्या नोट करने के लिए कहा। इसके बाद जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से बात की। अपनी टीम के साथ दिव्यांग को विकास भवन भेजा और वहां से उन्हें तत्काल ट्राइसाइकिल मिली। संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस एक उपकरण के लिए वो महीनों से दफ्तरों के चक्कर...