मऊ, फरवरी 1 -- मऊ। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदर न केवल घरों में घुसकर सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गए हैं। बंदरों की आक्रामकता लोगों में डर और चिंता पैदा कर रही है। मौका पाते ही बंदर घर में घुसकर खाने-पीने की चीजें उठाकर ले जाते हैं और महंगे सामान को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। कई परिवार अपने घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं और लगातार चिंता में रहते हैं। अब वे इस समस्या से निजात चाहते हैं। जनपद में मऊ नगर पालिका, दोहरीघाट, मधुबन, अमिला, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, चिरैयाकोट सहित अन्य नगर पंचायतों के मोहल्लों में बंदरों को लेकर समस्या गंभीर होती जा रही है। वहीं, शहर में बंदरों का उत्पात मानों आम बात हो गई है। लोग अपने घरों की खिड़कियों और दरव...